उत्तराखंड: चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश

देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कांग्रेस विधायकों द्वारा ईवीएम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दायर एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए चुनाव में इस्तेमाल की गईं सभी ईवीएम को अदालत की निगरानी में रखने का आदेश दिया है।

इस मामले में उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर अदालत ने 6 सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और विकासनगर से कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात ने हाईकोर्ट में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर याचिका दाखिल की थी। 11 मार्च को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के मुताबिक विकासनगर विधानसभ सीट पर भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात को हराया था।

मुन्ना सिंह चौहान ने नवप्रभात को 6418 वोटों से हराया था। इसके बाद नवप्रभात ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखित की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital