एक तरफ गाँधी दूसरी तरफ गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण का आडंबर नहीं चलेगा

पटना। पटना में स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान समारोह में अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि आज देश में हिन्दू मुसलमान के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही हैं। राम रहीम के नाम पर लोगों को बांटने की साजिश रची जा रही हैं। हम इसे किसी हाल में कामयाब नहीं होने देंगे।

लालू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जो देश को सन्देश दिया था और जो देश के लिए किया था उसे लोग भूल चुके हैं। लालू ने कहा कि एक तरफ गाँधी और दूसरी तरफ गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण का आडंबर नहीं चलेगा।

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में न पहुँचने पर लालू बोले कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए कुर्सी लगायी गयी थी, उनके नाम की प्लेट भी रखी गयी। लेकिन वे नहीं आये क्यों कि उन्हें पता चल गया होगा कि लालू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल जी दोनो आ रहे हैं।

लालू ने कहा कि हमने महागठबंधन बनाया जिससे विपक्ष के लोगों परेशान हैं। लालू ने कहा कि बीजेपी देश में आरक्षण ख़त्म करने की साजिश कर रही है। हमे इसे कामयाब नहीं होने देना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital