काली के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले दो मुस्लिम युवकों पर रासुका लगाया

Madhya-pradesh-police

भोपाल । देवी काली को लेकर फेसबुक पर अश्‍लील पोस्‍ट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो मुस्लिम युवकों पर भोपाल पुलिस ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया है। दोनों युवकों को पिछले सप्‍ताह मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

भोपाल पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर अब्‍दुल कय्यूम कुरैशी और अली शेख को पकड़ा था। इनको पकड़ने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था।

एक दिन के रिमांड के बाद दोनों को भोपाल जेल भेज दिया गया। वहां पर सोमवार को उनके खिलाफ रासुका लगाने का आदेश जारी किया गया। गौतम नगर थाने के इंचार्ज मुख्‍तार कुरैशी ने बताया, ”उनकी पोस्‍ट के चलते सांप्रदायिक तनाव हुआ। रासुका आदेश का मतलब है कि 60 दिन तक वे हिरासत में रहेंगे और इसके बाद ही उनकी अपील सुनी जा सकेगी।”

रासुका के तहत जेल में रखने के लिए जिला मजिस्‍ट्रेट का आदेश चाहिए होता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पोस्‍ट अपलोड होने के बाद 16 लोगों के बयान दर्ज किए गए। स्‍थानीय कोर्ट उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है।

वहीं एक अन्‍य याचिका मंगलवार को दाखिल की जा सकती है। वहीँ, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की प्रशंसा में फेसबुक पोस्‍ट लिखने के बाद ट्रांसफर किए गए आईएएस अधिकारी से सरकार ने जवाब मांगा है। आईएएस अजय सिंह गंगवार ने नेहरू की प्रशंसा में पोस्‍ट लिखी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital