गोरक्षा के नाम पर गरीब बन रहे भगवा ब्रिगेड के तांडव का शिकार : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘गोरक्षा’ के नाम पर अब भगवा ब्रिगेड के अराजक व आपराधिक तत्व गरीब लोगों को भी अपने हिंसक तांडव का शिकार बना रहे हैं और भाजपा सरकार की शासन-व्यवस्था उनके प्रति नरम रवैया अपनाकर उन तत्वों को बचाने का काम करती हुई नजर आ रही है।’

मायावती ने कहा, ‘‘हिन्दु युवा वाहिनी के नाम पर भी प्रदेश में काफी अराजकता फैलाई जा रही है तथा भाजपा सरकार यह सब कुछ स्वीकार करते हुये भी उन तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है, यह गंभीर चिन्ता की बात है।’’

बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ आज यहां पार्टी की समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक पड़ोसी राज्य है वहां के भी राजनीतिक व सामाजिक हालात काफी कुछ एक जैसे ही हैं।

उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिले की जातिवादी दलित उत्पीड़न की घटनाओं के संबंध में भी प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया भी न्यायपूर्ण नहीं लग रहा है। इन मामलों में भाजपा के नेताओं व इनके मंत्रियों का रवैया भी स्वतंत्र व निष्पक्ष नहीं बल्कि पक्षपातपूर्ण ही महसूस होता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital