चुनाव आयोग ने तमिलाडु में विधानसभा का उपचुनाव किया रद्द

चेन्नई। तमिलनाडु में 12 अप्रेल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को रद्द कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव को धन-बल के आधार पर प्रभावित किये जाने की कोशिशों के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार के एक मंत्री के यहां से आयकर विभाग की टीम ने 89 करोड़ रुपये बरामद किए थे। जांच में खुलासा हुआ कि इतनी भारी तादाद में पैसा चुनाव में बांटने के लिए जमा किया गया था। प्रशासनिक स्तर पर चुनाव आयोग द्वारा की गयी जांच में सामने आया कि 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव को धन बल के आधार पर प्रभावित करने के लिए प्रयास किये गए हैं।

सूत्रों के अनुसार परिसारों पर छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेज मंत्री के किसी अकाउंटेंट के थे, जिसमें 89 करोड़ रुपये की विस्तृत जानकारी थी और इस रकम को पार्टी पदाधिकारियों के जरिये आरके नगर में वितरित किया जाना था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital