तीन राज्यो के राज्यपाल बदले गए, नजमा हेपतुल्ला बनी मणिपुर की राज्यपाल

नई दिल्ली । केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए मणिपुर, पंजाब समेत असम में नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के लिए भी नए उप-राज्यपाल का चुनाव किया है।

हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे चुकी पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला को वी. शंमुगनाथन की जगह मणिपुर का गवर्नर बनाया गया है। जबिक पंजाब में वीपी सिंह बंडोरे की जगह कैप्टेन सिंह सोलंकी को गवर्नर बनाया गया है।

असम में पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य की जगह बनवारी लाल पुरोहित को नया गवर्नर बनाया गया है। अंडमान निकोबार के लिए बीजेपी नेता जगदीश मुखी को उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

राज्यो के राज्यपालों में फेरबदल को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है । ऐसा माना जा रहा है कि इन बदलावों से आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में मोदी सरकार के पक्ष का माहौल बनेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital