देश के 15 राज्यों में कांग्रेस के नेता खोलेंगे मोदी सरकार के तीन साल की पोल

नई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जहाँ बीजेपी मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां बताने के लिए कई बड़े कार्यकर्मो का आयोजन करने जा रही है वहीँ कांग्रेस देश के 15 राज्यों में अपने नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मोदी सरकार की तीन साल की विफलताओं की पोल खोलेगी।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 20 मई को पटना में सुबोध कान्त सहाय, लखनऊ में रणदीप सिंह सुरजेवाला, इंदौर में सचिन पायलट, अहमदाबाद में जयराम रमेश और जालंधर में अभिषेक मनु सिंघवी मीडिया के समक्ष मोदी सरकार की विफलताओं को रखेंगे।

वहीँ 22 मई को हैदराबाद में राजीव शुक्ला, रायपुर में संजय निरुपम, भुवनेश्वर में डा अजय कुमार, जम्मू में श्रीमती रंजीत रंजन, नागपुर में पीेेएल पूनिया, रांची में श्रीमती शोभा ओझा और विजयवाड़ा में बीके हरिप्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर मोदी सरकार के दावों की हवा निकालेंगे।

23 मई को शिमला में मनप्रीत बादल और चंडीगढ़ में जितेन्द्र सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। वहीँ 24 मई को गुवाहाटी में सीपी जोशी मीडिया के समक्ष मोदी सरकार के तीन साल की विफलताओं का कच्चा चिटठा खोलेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital