परेशान जनता की रामदेव उड़ा रहे मज़ाक: ‘जब सैनिक कई दिनों तक भूखे रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं’

नई दिल्ली । नोट बंदी के बाद देश की जनता तकलीफ झेल रही है वहीँ बाबा रामदेव उसमे भी देश भक्ति टटोल रहे हैं। बाबा रामदेव के कहा कि जब सैनिक कई दिनों तक भूखे रहकर देश की सुरक्षा में डटे रह सकते हैं तो हम देश के लिए भूखे क्यों नही रह सकते । बाबा रामदेव ने यह नही बताया कि उन्हें बैंक की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ी इसलिए वे लोगों की पीड़ा को किसी भी भक्ति से जोड़ सकते हैं ।

इससे पहले रामदेव ने गुरुवार को जयपुर में कहा था ‘नरेन्द्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री है जिन्होंने साहसी कदम उठाया है ,इसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे। नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मैं गुजरात गया था। उस वक्त मैंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पांच सौ और एक हजार रूपये का नोट बंद करने का सुझाव दिया था। लेकिन उस वक्त उनके पास यह शक्ति नहीं थी जब अधिकार मिला तो उन्होंने (नरेंद्र मोदी) साहस भरा निर्णय लिया। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से नक्सलवाद और अपराधों पर अंकुश लगेगा।’

साथ ही उन्होंने कहा था, हम तो बाबा जी है, बैंक में खाता खोला ही नहीं है, हजार और पांच सौ के नोट अपने पास तो थे ही नहीं इन नोट को बंद करके बहुत अच्छा काम किया है, यहां तो जेब ही नहीं है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital