पाक में गिरफ्तार शेख नवी अहमद के मामले में भी भारत मांगेगा काउंसलर एक्सेस

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह पाकिस्तान में गिरफ्तार हुए मुंबई के शेख नवी अहमद के मामले में भी भारत सरकार पाकिस्तान से काउंसलर एक्सेस की मांग करने की तैयारी कर रहा है।

इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं होने पर भारतीय हाई कमिश्नर ने पाकिस्तान के विदेश विभाग को इस मामले में सभी जानकारी देने के लिए पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि इस्लामाबाद के F-8 क्षेत्र से मरगला पुलिस स्टेशन ने एक भारतीय को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामाबाद पुलिस ने आरोप लगाया है कि नवी अहमद के पास वहां रहने या अन्य पर्यटन से संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं थे।

उसके खिलाफ विदेशी एक्ट की आर्टिकल 14 के मुताबिक केस दर्ज कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक मुंबई का रहने वाला अहमद बिना किसी वीजा और एनओसी के पाकिस्तान में रह रहा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital