बीजेपी महिला सांसद का जाति प्रमाणपत्र निकला फर्जी, सदस्यता पर संकट

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय सीट से बीजेपी सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान दाखिल किया गया जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। मध्यप्रदेश में बैतूल संसदीय सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। आरोप है कि ज्योति धुर्वे ने इस आरक्षित सीट से नामांकन के लिए फर्जी प्रमाणपत्र का सहारा लिया।

बीजेपी सांसदज्योति धुर्वे के प्रमाणपत्र की जांच के बाद उसे फर्जी पाए जाने पर राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने प्रमाण पत्र को निरस्त करने की सिफारिश की है। जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद बीजेपी सांसद की सदस्यता को खतरा पैदा हो गया है।

बीजेपी सांसद ज्योति धुर्वे को उनके जाति प्रमाण पत्र के मामले में आदिवासी विकास विभाग ने पिछले दिनों नोटिस जारी किया था। विभाग को उनके आदिवासी होने के प्रमाण पत्र के फर्जी होने की शिकायत की गयी थी।

ये मामला हाइकोर्ट भी पहुंचा था और हाईकोर्ट के आदेश पर आदिवासी विकास विभाग ने ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें कई बार नोटिस भेजकर जवाब तलब किया। लेकिन ज्योति धुर्वे इस मामले में जवाब पेश नहीं कर सकीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital