मेरी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही मोदी सरकार : चिदंबरम

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि उनकी आवाज़ दबाने के लिए मोदी सरकार नए हथगंडे अपना रही है। इसके लिए वह प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का इस्तेमाल कर रही हैं।

चिदंबरम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके बेटे कार्ती के खिलाफ आधारहीन और बेतुके आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि इन हथकंडों से मोदी सरकार उनकी आवाज नहीं दबा सकती। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी को समय-समय पर ‘आरोपों को बार-बार’ लगाने की आदत है।

उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘ईडी की सोमवार की प्रेस विज्ञप्ति इसका एक और उदाहरण है। प्रेस विज्ञप्ति में आरोप आधारहीन, पूरी तरह गलत और बेतुके हैं।’ ईडी ने कहा कि इसने कार्ती और एक कंपनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जो 45 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital