शिवसेना की मांग: पीएम और सीएम के चुनावी रैली करने पर लगे रोक

शिवसेना की मांग: पीएम और सीएम के चुनावी रैली करने पर लगे रोक

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनावो में सभी राजनैतिक दलों को प्रचार के समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चुनावी सभा सम्बोधित करने से रोका जाना चाहिए।

एक रैली में ठाकरे ने कहा, “चुनाव रैलियों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी तरह की घोषणाएं करते हैं। जब सत्तारूढ़ पार्टी वादे करती है तब यह अन्य पार्टियों के नेताओं के दिए आश्वासन की तुलना में लोगों के मन पर कहीं अधिक असर डालती है।”

उन्होंने कहा कि कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने 6,500 करोड़ रुपये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी लेकिन चुनावों के बाद एक भी रुपया नहीं दिया गया।

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी पार्टी को मजबूत करने की जगह देश को सशक्त बनाने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उसी प्रकार मुख्यमंत्री को हर चौक-चौराहों पर जाकर चुनावी रैली करने की बजाय किसानों की स्थिति और सूबे की कानून-व्यवस्था में सुधार के बारे में विचार करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital