सऊदी अरब के कातिफ और मदीना इलाके में तीन बड़े धमाके

madina-blast

जेद्दा । सऊदी अरब के कातिफ और मदीना में तीन बड़े धमाके हुए हैं। मस्जिद के पास एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती खबरों के मुताबिक 2 लोगों की मौत हो गई है। कातिफ में एक मॉल के पास भी धमाका हुआ है। धमाकों में 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास एक कार में बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना भीषण हुआ कि आसपास मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए। हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम 7 बजे हुआ। इस वक्त मगरिब की नमाज होती है। इसके चलते काफी लोग आसपास मौजूद थे। आत्मघाती हमले से वहां भगदड़ मच गई।

Madina-sharif

अभी सऊदी सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है । इन हमलों के पीछे कौन है अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है । खबर लिखे जाने तक पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और वहां किसी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जा रहा ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital