हरियाणा में कथित गौरक्षकों ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली । कथित गौ रक्षा का नाम लेकर मुस्लिमो और दलितों पर हो रहे हमलो पर केंद्र सरकार अभी भी खामोश है । वहीँ कथित गौ रक्षकों द्वारा वसीम नामक एक और मुस्लिम युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हरियाणा का है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह वीडियो 6 मई को बनाया गया था लेकिन शुक्रवार से यह वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कुछ लोग 20 साल के वसीम को बुरी तरह पीट रहे हैं। वसीम हरियाणा के मेवात में रहता है। उसपर मेवात में बीफ की तस्करी करने का आरोप है। वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग वसीम को किसी हाईवे पर पीट रहे हैं।

वीडियो शूट कर रहा शख्स बार-बार कहता है कि मुंह पर नहीं मारना है। पहले इस वीडियो को राजस्थान का बताकर शेयर किया जा रहा था लेकिन यह हरियाणा का है। वीडियो में एक शख्स बोलता है, ‘क्या तू मेरी मां को काटेगा?’

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वसीम उन लोगों के सामने गिड़गिड़ाकर रहम की भीख मांग रहा होता है। लेकिन उन लोगों में से कोई भी नहीं रुकता। हैरानी की बात यह है कि उनमें से एक शख्स के पास पिस्टल भी होती है। वीडियो के आखिर में एक मोटरसाइकिल की डिग्गी को खोलकर भी दिखाया गया है। उसमें किसी चीज का मीट रखा हुआ था।

खुद किया सोशल मीडिया पर शेयर: इस वीडियो को गऊ रक्षकों ने खुद ही फेसबुक पर शेयर किया था। मोनू नाम के शख्स ने इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ‘गऊ रक्षा दल की तीसरी सफलता।’

24 साल के मोनू ने वीडियो के साथ-साथ मौके की कई सारी फोटोज भी शेयर की थीं। उनमें वसीफ को सब लोग घेरकर खड़े थे। अंग्रेजी खबर संडे एक्सप्रेस के अनुसार  मोनू ने कहा, ‘हम हिंदू हैं और गाय हमारी माता है। अगर लोग हमें गुंड़े कहते हैं तो कोई बात नहीं उन्हें कहने दो। हम लोग बस अपनी मां की रक्षा कर रहे हैं।’

वीडियो बना रहे शख्स की पहचान राजू सिंह के नाम से हुई है। वह झुनझुनु का रहने वाला है। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का भी सदस्य है। पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने वसीम के खिलाफ सोहना पुलिस स्टेशन में एक FIR भी दर्ज करवाई गई थी। यह शिकायत 6 मई को ही करवा दी गई थी। इसके आगे क्या एक्शन लिया गया और वह मीट किसका था इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital