Video: ईवीएम से बीजेपी के खाते में वोट जाने की पोल खुलने पर अधिकारी ने पत्रकारों को धमकाया

भिंड । मध्य प्रदेश में पत्रकारों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम से जुडी वीवीपीएटी मशीन की टेस्टिंग के दौरान जब ईवीएम का बटन दबाया गया तो सब हैरान रह गए। ईवीएम का बटन दबाने के बाद वीवीपीएटी मशीन से बीजेपी को वोट पड़ने की पर्ची निकली।

ईवीएम मशीन से बीजेपी के खाते में वोट जाने पर वहां मौजूद निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को धमकाते हुए कहा कि यदि यह खबर बाहर लीक हुई तो आप लोगों को थाने बुलाकर सही से पूछेंगे।

इस दौरान किसी पत्रकार ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने का संदेह जताया था। उन्होंने कहा था कि उनके वोट बीजेपी में शिफ्ट हुए हैं। इतना ही नहीं मायावती के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादब और कांग्रेस ने भी इस मामले में जांच की मांग की थी।

ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ को आम आदमी पार्टी ने भी सवाल उठाये हैं । इतना ही नही ईवीएम से कथित छेड़छाड़ को लेकर सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका भी लंबित है। इस पर अगले महीने सुनवाई होनी है।

https://youtu.be/ltfpNw2S31k

हालाँकि चुनाव आयोग ईवीएम से छेड़छाड़ होने की किसी भी सम्भावना से इनकार करता रहा है लेकिन भिंड में जो मामला प्रकाश में आया है उससे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital